
नासा का पर्सिवरेंस मिशन बेहद अहम मिशन में से एक रहा है, लेकिन अब मार्स रोवर अंतरग्रहीय रहस्य का सामना कर रहा है. पत्थर का सैंपल गायब होने के बाद इंजीनियर पता लगाने की कोशिश में जुट गए हैं. उनका मकसद ये जानना है कि जब मंगल ग्रह पर मार्स पर्सिवरेंस रोवर ने पत्थर को इक_ा करने की कोशिश की तो क्या खराबी हो गई. हालांकि, रोबोट का तंत्र ठीक तरीके से काम कर रहा था लेकिन जब पत्थरों और मिट्टी के नमूना जमा करने वाली धातु ट्यूब की जांच की गई, तो उसे खाली पाया गया। (एजेंसी)
