
अमेजन के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंज़ी स्कॉट ने कई तरह के दान के लिए 2.7 बिलियन डॉलर दिए हैं. उन्होंने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि जुलाई 2020 में पहली बार देने के बाद से उनका कुल दान 8.5 बिलियन डॉलर हो गया है. दरअसल 51 साल की स्कॉट ने पिछले साल अपने दान से पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. वहीं इस बार उन्होंने एल्विन ऐली अमेरिकन डांस थिएटर से 286 संगठनों को दान दिया है. मैकेंज़ी ने कुछ समय पहले सिएटल विज्ञान के टीचर से शादी की थी, जिसके बाद से पहली बार उन्होंने दान की घोषणा की है.
