
व्यापक जांच के आदेश
बीजिंग (एजेंसी)। चीन के अधिकारियों ने वुहान में कोविड-19 के मामले असमान्य रूप से बढऩे पर शहर में व्यापक स्तर पर जांच करने की मंगलवार को घोषणा की. 2019 के अंत में वुहान शहर में ही इस महामारी की उत्पत्ति हुई थी. वुहान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आए, जो एक साल से अधिक समय में वहां स्थानीय स्तर पर सामने आए संक्रमण के नए मामले हैं.
वुहान में महामारी की शुरूआत होने के बाद से चीन ने देश में संक्रमण के प्रसार पर बहुत हद तक नियंत्रण कर लिया था. तब से, जब कभी संक्रमण के नये मामले सामने आए, अधिकारियों ने फौरन लॉकडाउन लागू कर और व्यापक स्तर पर जांच के जरिए महामारी के प्रसार को काबू कर लिया.
