
बीजिंग. पूर्वोत्तर चीन में स्थित एक रेस्तरां में आग लगने से 17 लोगों की मौत की सूचना है। समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। इस घटना में तीन अन्य बुरी तरह झुलस गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
