होम विदेश चीनी राष्ट्रपति का तिब्बत के लिए सरप्राइज दौरा

चीनी राष्ट्रपति का तिब्बत के लिए सरप्राइज दौरा

71
0

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने अरुणाचल प्रदेश के पास स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण तिब्बती सीमावर्ती शहर न्यिंगची का दौरा किया. चीनी राष्ट्रपति का तिब्बत का ये सरप्राइज दौरा था. शी जब चीन के उपराष्ट्रपति थे तब उन्होंने पिछली बार 2011 में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र का दौरा किया था, जो तिब्बत के लगभग आधे हिस्से में फैला है. वहीं, उन्होंने ल्हासा, निंगत्री और शिगात्से का दौरा भी किया. इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत (आईसीटी) ने कहा, ‘चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तिब्बत यात्रा इस बात का संकेत है कि चीनी नीतिगत विचारों में तिब्बत का कितना ऊंचा स्थान है. यह देखते हुए कि यह यात्रा तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के झूठे दावे की 70वीं वर्षगांठ से जुड़ी है. जब भीषण बाढ़ चीन के हेनान प्रांत को प्रभावित कर रही थी, उस दौरान शी तिब्बत में थे. हालांकि, जिस तरह से यात्रा का आयोजन किया गया और यात्रा के किसी भी तत्काल राज्य मीडिया कवरेज की पूर्ण अनुपस्थिति से संकेत मिलता है कि तिब्बत एक संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है और यह भी कि चीनी अधिकारियों को तिब्बती लोगों के बीच उनकी वैधता पर भरोसा नहीं है.Ó

पिछला लेखजम्मू पुलिस ने मार गिराया ड्रोन
अगला लेखवेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कोरोना ने बरपाया कहर, दूसरा वनडे रद्द

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here