
कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए यूरोप के कई देशों में एक बार फिर पाबंदियां बढ़ाई जाने लगी हैं. ज्यादातर यूरोपीय देशों में कोरोना का खतरनाक डेल्टा वेरिएंट पांव पसार चुका है. साथ ही ब्रिटेन में अनलॉक के बाद से यूरोपीय देशों में यहां के लोगों का आना जाना बढ़ गया है. ब्रिटेन में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों में से लगभग 99 प्रतिशत डेल्टा वेरिएंट के ही हैं. इसी के मद्देनजर नीदरलैंड, बुल्गारिया समेत तमाम यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन के पर्यटकों के आने पर पाबंदी लगा दी है.
