होम विदेश कोरोना के साथ अब नोरो वायरस का खतरा

कोरोना के साथ अब नोरो वायरस का खतरा

96
0

कोरोना के साथ-साथ एक और नए वायरस का पता चला है. इस वायरस का नाम है नोरो. यह वायरस पिछले पांच हफ्तों से ब्रिटेन में तेजी से फैलते जा रहा है. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक अब तक इस वायरस के ब्रिटेन में 154 केस मिल चुके हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने तेजी से पांव पसार रहे नोरो वायरस को लेकर चिंता जताई है.
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) एंड प्रिवेंशन ने बताया कि इस वायरस के संक्रमण से लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होती है. क्क॥श्व ने इसे विंटर वोमेटिंग बग कहा है. हालांकि इससे संक्रमित व्यक्ति तेजी से बहुत सारे पार्टिकल्स फैलाता है लेकिन उसमें से कुछ ही दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर पाता है.

पिछला लेखदेश में 43 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस
अगला लेखचीन के राष्ट्रपति का तिब्बत दौरा भारत के लिए है खतरा : अमेरिकी सांसद

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here