
कोलंबो (एजेंसी)। श्रीलंका से एक बेहद ही अनोखी घटना सामने आई है. यहां एक व्यापारी के घर से कुएं की खुदाई के दौरान करीब 510 किलोग्राम का विशाल और बेशकीमती नीलम मिला हैं. इसे दुनिया का सबसे बड़ा नीलम बताया जा रहा है. एक्स्पट्र्स के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नीलम की कीमत लगभग साढ़े सात अरब रुपये (10 करोड़ डॉलर) होगी.
श्रीलंका के अधिकारियों के अनुसार, ये घटना श्रीलंका के रत्नपुरा इलाके की है. यहां बेशकीमती रत्नों के एक व्यापारी डॉ. गमागे के घर के पीछे कुएं की खुदाई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान अचानक ये नीलम मिला है. 25 लाख कैरेट के इस नीलाम का वजन लगभग 510 किलो है. डॉ. गमागे के अनुसार, उनके घर में कुएं की खुदाई के दौरान मजदूरों को ये नीलाम मिला जिसकी जानकारी उन्होंने मुझे दी. बाद में हमने इसे यहां से बाहर निकाला.
