
कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे एशिया में फिर से बढऩे लगा है. थाईलैंड और मलेशिया जैसे देशों में जहां पहले कोरोना के बहुत कम मामले सामने आए थे, वहां अब तेजी से यह बीमारी फैलने लगी है. भारत में भी कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं. रोजाना 40 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. टोक्यो में ओलंपिक गेम हो रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण ने तबाही मचा रखी है. वियतनाम जैसे देश जहां पहले कोरोना के प्रसार पर बहुत हद तक काबू पा लिया गया था, वहां भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्तमान हालात को देखते हुए एशिया के कई देशों ने अपने-अपने शहरों में आवाजाही को सीमित कर दिया है और कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं.
