
पोर्ट ऑ प्रिंस (एजेंसी)। हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के बाद पैदा हुई राजनीतिक अस्थिरता के बीच एरियल हेनरी ने मंगलवार को देश में प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इस बीच मोइसे की हत्या के मामले में शामिल होने के आरोप में कम से कम तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया. मनोनीत प्रधानमंत्री हेनरी ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की. उन्होंने अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाडे जोसफ की जगह ली है. जोसफ ने मोइसे के निजी आवास पर सात जुलाई को हुए हमले के बाद पुलिस और सेना के समर्थन से हैती का नेतृत्व संभाला था. हमले में मोइसे की पत्नी भी घायल हो गई थीं.
