होम विदेश इंडोनेशिया बना कोरोना महामारी का नया केंद्र

इंडोनेशिया बना कोरोना महामारी का नया केंद्र

85
0

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. भारत व ब्राजील को पीछे छोड़ इंडोनेशिया अब कोरोना महामारी का नया केंद्र बन गया है. इंडोनेशिया में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. यहां हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. इस देश में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट कहर बरपा रहा है.
इंडोनेशिया में हर दिन औसतन 57 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को 1205 मरीजों की मौत के साथ मौतों का आंकड़ा 71 हजार पार हो गया है. महामारी की शुरुआत के बाद से देश में कोविड-19 से कुल 545 डॉक्टरों की मृत्यु हो चुकी है. हॉस्पिटल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. लिया जी पर्ताकुसुमा ने बताया कि इंडोनेशिया में वायरस की चपेट में आने से देश के दस प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी आइसोलेट हो गए हैं. वहीं, अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत क्षमता से पांच गुना अधिक हो गई है.

पिछला लेखअगर जीवन कठिन लगने लगे तो मिशन आसान हो जाता है : राजपाल यादव
अगला लेख5 तरह के होते हैं नमक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here