
इजराइली कंपनी शुरू करेगी मानव परीक्षण
तेल अवीव (एजेंसी)। अगली पीढ़ी की कोविड-19 वैक्सीन गोली की शक्ल में इजराइली कंपनी की तरफ से आ सकती है. टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, तेल अवीव में एक दवा कंपनी ओरल कोविड-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू करने जा रही है. ओरल वैक्सीन विकसित करनेवालों का मानना है कि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों के लिए ये परिवर्तनकारी हो सकती है.
इजराइली दवा कंपनी की बनाई सिंगल डोज वाली संभावित वैक्सीन का विकास भारत की प्रेमास बायोटिक के जरिए विकसित किया जा रहा है. कंपनी ने मार्च में एलान किया था कि उसने सफलतापूर्वक सुअरों में परीक्षण के दौरान एंटीबॉडीज बनाया. उम्मीद की जाती है कि इजराइल की बनाई गोली शुरुआती टीकाकरण के लिए साधारण होगी क्योंकि उसे कम तापमान पर भंडार करने की जरूरत नहीं होगी और इंजेक्शन लगानेवाले पेशेवरों की जरूरत को खत्म करेगी.
