
अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘दृश्यम 2‘ का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में अजय देवगन ने फिल्म का टीजर शेयर किया। यह फिल्म 2015 में आई ‘दृश्यम‘ का सीक्वल है। सिनेमाघरों में फिल्म को आने में अभी थोड़ा वक्त है। उससे पहले मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक शानदार तोहफा दिया है। जिस तरह ‘ब्रह्मास्त्र‘ के टिकट के दाम राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर घटाए गए थे तो उसे जबरदस्त फायदा मिला था। ‘दृश्यम 2‘ के मेकर्स ने भी कुछ ऐसा ही ट्रिक अपनाया है।
‘दृश्यम 2‘ का टिकट 50 फीसदी की छूट पर बुक कर सकते हैं लेकिन कुछ शर्ते हैं। यह ऑफर केवल रविवार (2 अक्टूबर) तक के लिए है। साथ ही ओपनिंग डे (18 नवंबर) की टिकट ही बुक करनी होगी। जिन लोगों ने ‘दृश्यम‘ देखी है उन्हें पता होगा कि 2 अक्टूबर की तारीख का फिल्म में खास कनेक्शन है। इस वजह से मेकर्स ने यह ऑफर 2 अक्टूबर के लिए दिया है। यह पहली फिल्म है जिसकी ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग इस तरह के स्पेशल ऑफर के साथ शुरू की गई है।
