होम मनोरंजन नकली बाल और साड़ी पहनकर औरत बने विभूति

नकली बाल और साड़ी पहनकर औरत बने विभूति

134
0

कहते हैं परफेक्ट शादी की बुनियाद प्यार ही है और इन दिनों भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) की शादीशुदा जिंदगी में प्यार कुछ कम हो रहा है. नतीजा वो तिवारी जी (रोहिताश गौड़) को रिझाने की कोशिश तो भरपूर कर रही हैं लेकिन तिवारी जी है कि उनकी बात मान ही नहीं रहे हैं. नतीजा अब परेशान होकर अंगूरी भाबी ने अम्माजी के साथ मिलकर निकाला है एक हल और अब करेंगी तिवारी जी का लॉयल्टी टेस्ट. यानि वो वाकई अंगूरी से प्यार करते हैं या उनका दिल किसी और के लिए धड़कने लगा है अब अंगूरी जी ये पता लगाने में जुट जाएंगी और इसमें उनकी मदद करेंगे उनके प्यारे पड़ोसी विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख).
अंगूरी भाबी विभूति जी से मदद मांगे और वो मदद न करें ऐसा कैसे हो सकता है. लिहाज़ा जब भाबीजी ने उनसे महिला का रूप धरने को कहा तो उन्होंने बिना झिझके ही हां कह दी. और अब वो मोहल्ले में पहुंच गए हैं मीना नाम की महिला का रूप धर कर. जिसे देखते ही मोहल्ले का हर कोई शख्स उन पर फिदा हो गया लेकिन उनका क्या होगा जिनके लिए वो ये गेटअप लेकर पहुंचे हैं.

पिछला लेखसफलता के लिए रखें इन बातों का ध्यान
अगला लेखताउते तूफान : अजय देवगन की फिल्म मैदान का सेट भी तहस-नहस

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here