
ताउते तूफान ने सोमवार को सपनों के शहर मुंबई के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है.इसी के चलते बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आने वाली फिल्म मैदान का सेट भी तहस-नहस हो गया है. खबरों की माने तो फिल्म के मेकर्स ने सेट को बचाने की खूब कोशिश की लेकिन तूफान इतना भंयकर था कि उनकी सारी कोशिश बेकार हो गई. गनीमत ये रही कि तूफान से किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन सेट अब शूट करने लायक नहीं बचा है.
वहीं ईटीटाइम्स से बात करते एक सूत्र ने बताया कि, जिस वक्त तूफान ने ‘मैदानÓ के सेट को अपनी चपेट में लिया, तब वहां करीब 40 लोग मौजूद थे. और सभी ने सेट को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा नहीं पाए. बताया जा रहा है कि इस सेट पर फुटबॉल मैच वाला सीन शूट होने वाला था. ये दूसरी बार हुआ है जब इस फिल्म का सेट खराब हो गया. बता दें कि ये सेट पिछले साल लॉकडाउन की वजह से तोड़ा गया था.
