
रितिक रोशन जो की अपनी फिल्म ‘काबिल’ में ‘रोहन भटनागर’ नाम के दृष्टिहीन युवक का किरदार निभाया था। सुपरस्टार को हाल ही में असली रोहन भटनागर नामक युवक से लिखा हुआ ख़त मिला है I
रोहन, रांची में रहने वाला लड़का है जो एक साधारण परिवार से है I रितिक का नाम रोहन भटनागर ‘काबिल’ फिल्म के बाद बहुत मशहूर हो गया, इसलिए रोहन इस बात से खुश हैं I
रितिक काफी खुश हुए जा उन्हें ये लेटर मिला। उस ख़त में यह लिखा था…
डियर रितिक,
मेरा नाम रोहन भटनागर है और मैं रांची से हूं I हां… मैं असली रोहन भटनागर हूंI
सबसे पहले आपको बताऊ की मैं आपका फैन नहीं हूं पर इसके बावजूद अनजाने में आपने जो भी मेरे लिए किया उसके लिए धन्यवाद करना चाहता हूंI
बचपन से ही मुझे मेरा नाम यानी रोहन भटनागर पसंद नहीं था, बल्कि यह नाम बहुत ही सामान्य नाम है I मेरे घरवालों को छोड कर बाकी किसी को मेरे नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता था I मेरे दोस्त मुझे भटनागर नाम से बुलाते थे और मैं हमेशा उन्हें रोकता था I पर जनवरी से चीजें बदलती गईं और अब सब मेरा पूरा नाम लेने लगे हैं। जब-जब लोग नाम लेते हैं, उनके चेहरों में मुस्कान रहती है और मेरे खास दोस्त भी अब यह नजारा देखते है I अब मेरे लिए खास बात हो गयी कि मेरा नाम रोहन भटनागर है जो कि आपकी फिल्म ‘काबिल’ में आपके किरदार का नाम भी था I
मेरे नाम को अपने किरदार के साथ जोड़ने के लिए मैं आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं I
