होम मनोरंजन अब दादी मां बनना चाहती हैं सलमा हायेक

अब दादी मां बनना चाहती हैं सलमा हायेक

497
0

एक्ट्रेस सलमा सलमा हायेक का कहना है कि वो बड़े परदे पर बोल्ड रोल निभाते-निभाते थक गई हैं। अब वो चाहती हैं कि परदे पर मां या दादी मां का किरदार निभाए। एक मैगजीन से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार उम्र के साथ आपके पास और भी बेहतर विकल्प आते जाते हैं।

हायेक ने कहा, ‘मुझे परदे पर मां और दादी मां के किरदार निभाने में बहुत मजा आएगा।’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘पूरा जीवन बोल्ड किरदार निभाते हुए बीत गया है। ऐसा लगता है कि किसी दिन मैं खुद को गोली न मार लूं।’

सलमा हायेक ने बताया, ‘मेरे लिए मेरे जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात मेरा परिवार है। मैं अपनी बेटी से दो सप्ताह दूर भी नहीं रह सकती हूं। कई बार मैं केवल फिल्म इसलिए करती हूं क्योंकि मुझे लोग पसंद आ जाते हैं।’

हायेक की गिनती हॉलीवुड में बेहतरीन एक्ट्रेस के बीच की जाती है।

सलमा हायेक को फिल्म जगत में एक एक्टर, डायरेक्टर, फिल्म एंड टीवी शो मेकर के तौर पर जाना जाता है।

पिछला लेखअसली रोहन भटनागर ने ‘काबिल’ के लिए रितिक रोशन को लिखा लेटर
अगला लेखआमिर ख़ान की फिल्म से नहीं टकराना चाहते संजय दत्त

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here