
अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी स्टारर मूवी ‘बेल बॉटम’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय बाद थियेटर्स में कोई फिल्म रिलीज हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोलेगी। हालांकि, धीमी शुरुआत की वजह से ओपनिंग उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बेल बॉटम ने पहले दिन लगभग 3 करोड़ रुपये ही कमाए। इसकी वजह थियेटर्स में 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी रूल, लिमिटेड रिलीज स्क्रीन और कोविड-19 का डर माना जा रहा है। ऐसे में अब ये उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म का अच्छा कलेक्शन हो।
