होम छत्तीसगढ़ माता-पिता का पूजन कर लिया आशीर्वाद, छलके आंसू

माता-पिता का पूजन कर लिया आशीर्वाद, छलके आंसू

123
0

बिलासपुर: बिलासपुर बाल संस्कार केंद्र के सेवाधारी व महिला मंडल की ओर से झूलेलाल मंदिर चकरभाठा में लाल साई के सानिध्य में मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने माता- पिता का पूजन कर उनसे आशीर्वाद दिया। वहीं माता- पिता भी भाव -विभोर हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए।

लाल साईं ने इस पूजन कार्यक्रम में भावविभोर कर देने वाले आयोजन की खूब सराहना की। इसके साथ ही सफल आयोजन की हार्दिक बधाई भी दी। पूजन कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने बच्चों के साथ बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे अपने माता- पिता को पुष्पों का हार पहनाया। साथ ही उनकी परिक्रमा कर आरती उतारी और उनसे आशीर्वाद लिया।

बच्चों को पूजन करते देख माता- पिता का दिल भर आया। भावविभोर होकर माता- पिता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

पिछला लेखरिटायर्ड शिक्षक को प्लाट दिलाने का झांसा देकर ठगी
अगला लेखग्राम भैंसा में खरोरा पुलिस ने सट्टा खिलाते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here