
रायपुर । खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत आज गरियाबंद जिले के नयापारा तहसील के पारा गाँव मे गुरु घासीदास जयंती पर्व में शामिल हुए । इस अवसर पर उन्होंने जोड़ा जैतखाम में पालो चढ़ाया और ग्रामवासियों को गुरूघासीदास जयंती और नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मंत्री श्री भगत ने कहा बाबा गुरु घासीदास ने लोगों को हमेशा सत्मार्ग पर चलने की सलाह दी, जिसका पालन हमे करना चाहिए। गुरु घासीदास के संदेशों का गहरा प्रभाव हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों पर है। इसलिए हमारी संस्कृति में उदारता, दया, करूणा और प्रेम का भाव व्याप्त हैै। मंत्री श्री भगत ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। उनका संपूर्ण जीवन मनुष्यों के कल्याण के लिए समर्पित रहा है। वे एक सच्चे पथ प्रदर्शक और समाज सुधारक थे।
