होम छत्तीसगढ़ 19 दिसम्बर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी

19 दिसम्बर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी

44
0

बालोद। कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 19 दिसम्बर 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी ने बताया कि विकासखंड बालोद में टाउन हाॅल बालोद, पीएचसी सांकरा, ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर, खरथुली, रेवती नवागांव, परसदा ज., डेंगरापार, पीएचसी करहीभदर, कन्नेवाड़ा, पर्रेगुड़ा, दर्रीटोला, जगतरा, जमरूवा, पीएचसी लाटाबोड़़, देवी नवागांव, पड़कीभाट, परसोदा, सोंहतरा, झलमला, सिवनी, बघमरा, मेड़की, चरोटा, उमरादाह, पीएचसी पीपरछेड़ी, चारवाही, निपानी, नागाडबरी, गोड़री व लिमोरा, विकासखण्ड डौण्डी अन्तर्गत अवारी, पिस्दापारा डौण्डी, सुवरबोड़, भैंसबोड़, बोरिद, ठेमाबुजुर्ग, भर्रीटोला 36, पचेड़ा, केशोपुर, आड़ेझर, कोटागांव, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी बंगला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरजपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंवरमरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाहंदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबचेरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगचुवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनकापार, विकासखण्ड गुण्डरदेही अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माहुद बी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलौदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनचिरई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरेदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलंगपुर, विकासखण्ड गुरूर अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, ग्राम दर्रा, खर्रा, टेंगनाबरपारा, पेंवरो, घोघोपुरी, सुर्रा, भानपुरी, बालोदगहन, देवकोट, पेण्डरवानी, पेरपार, फागुन्दाह व उसरवारा में किया जाएगा।

पिछला लेखसखी के प्रयास से बुजुर्ग महिला का हुआ पारिवारिक एकीकरण
अगला लेखलर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन 22 दिसम्बर को डौण्डी में

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here