
कोण्डागांव। जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम ने गुरूवार को 18 लाख से अधिक के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। जहां उन्होंने जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिदावण्ड में 05 लाख के लागत से होने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी जाना। उन्होंने ग्राम सिदावण्ड के आश्रित ग्राम गुडरीपारा में 02 लाख एवं ग्राम पंचायत अडेंगा में 03 लाख के लागत से बनने वाले सांस्कृतिक भवन एवं बाजार पारा में 03 लाख के लागत से होने वाले सार्वजनिक भवन का भूमिपूजन किया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत डोहलापारा में 05 लाख के लागत से होने वाले अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्यो का भी भूमिपूजन किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास सदैव राज्य शासन की प्रमुखता रही है। इसके लिए प्रत्येक ग्रामों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे गांवों के बीच आवागमन सुचारू हुआ है। जिससे गांवों में भी अब शहरों के समान विकास होता जा रहा है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम में संक्रमण को रोकने हेतु सोषल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने पर जोर देते हुए टीकाकरण को कोरोना के विरूद्ध एकमात्र हथियार बताया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को जानते हुए उन्हें जल्द पूरा करने का आष्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच सिदावण्ड, अडेंगा सरपंच सारीदा नाग, सरपंच डोहलापारा ओम प्रकाश मरकाम, सरपंच बांडापारा उमेश मांडवी, सरपंच एटकोंहाड़ी जागेश्वर मरकाम, प्रेम नाग सहित अन्य ग्राम के जनप्रतिनिधि, गायता, पटेल, पुजारी, मांझी, चालकी, मुखिया आदि उपस्थित रहे।
