
नारायणपुर। उद्यानिकी विभाग द्वारा सर्व साधारण फल विक्रेताआंे एवं इच्छुक क्रेताओं को सूचित किया जाता है कि शासकीय उद्यान रोपणियों में 15 मई 2021 को दोपहर 3 बजे से आम फल की नीलामी आयोजित की गई है। उक्त संबंध में फल विक्रेताओं एवं इच्छुक क्रेतागण उपरोक्त रोपणियों के नीलामी शासकीय उद्यान रोपणी केरलापाल विकासखण्ड नारायणपुर में निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होकर बोली में भाग ले सकते है। नीलामी के पूर्व नीलामी की नियम एवं शर्त तथा आम फल बहार का अवलोकन रोपणी पर आकर कोविड के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए कर सकते है।
