होम छत्तीसगढ़ 15 मई को होगी आमों की नीलामी

15 मई को होगी आमों की नीलामी

48
0

नारायणपुर। उद्यानिकी विभाग द्वारा सर्व साधारण फल विक्रेताआंे एवं इच्छुक क्रेताओं को सूचित किया जाता है कि शासकीय उद्यान रोपणियों में 15 मई 2021 को दोपहर 3 बजे से आम फल की नीलामी आयोजित की गई है। उक्त संबंध में फल विक्रेताओं एवं इच्छुक क्रेतागण उपरोक्त रोपणियों के नीलामी शासकीय उद्यान रोपणी केरलापाल विकासखण्ड नारायणपुर में निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होकर बोली में भाग ले सकते है। नीलामी के पूर्व नीलामी की नियम एवं शर्त तथा आम फल बहार का अवलोकन रोपणी पर आकर कोविड के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए कर सकते है।

पिछला लेखएनजीओ समन्वय केन्द्र की स्थापना हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
अगला लेखकंटेनमेंट जोन की निगरानी एवं रिपोर्टिंग के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here