होम छत्तीसगढ़ हवाई यात्रियों को भी दी जा रही है ईवीएम और वीवीपैट की...

हवाई यात्रियों को भी दी जा रही है ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी

1156
0

रायपुर :हवाई यात्रियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की जानकारी देने के लिए माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पर दोनों मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां यात्रियों और विमानतल के कार्मिकों को ईवीएम के बारे में जानकारी देने के साथ ही इसके इस्तेमाल और मतदान करने के बाद मत की पुष्टि के लिए वीवीपैट मशीन देखने का तरीका भी बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के लिए पहली बार वीवीपैट का उपयोग किया जा रहा है। इससे पहले विधानसभा निर्वाचन-2018 में इसका सफल प्रयोग किया जा चुका है। ईवीएम और वीवीपैट के बारे में लोगों की शंकाओं का समाधान करने के लिए अनेक स्थानों पर इनका प्रदर्शन किया जा रहा है। इन स्टॉलों पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में हवाई यात्रियों को भी यह जानकारी दी जा रही है। इससे विमान यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है।

पिछला लेखआबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में रायपुर-दुर्ग संभागों की समीक्षा
अगला लेखमहाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने मतदान बंधन बांधकर लिया मतदान करने का संकल्प

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here