होम छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने सिम्स के एनआईसीयू वार्ड का जायजा लिया

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने सिम्स के एनआईसीयू वार्ड का जायजा लिया

204
0

रायपुर : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव आज सिम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचे, जहां एक दिन पूर्व पॉवर पेनल में आग लगने की वजह से नवजात बच्चों के एनआईसीयू वार्ड में धुआं भर गया था। सिंहदेव ने एनआईसीयू वार्ड को पावर पेनल से दूर अन्य जगह पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने एनसीयू वार्ड में घटना के समय तैनात नर्सों से बातचीत की और घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। सिम्स के डॉक्टर भानू प्रताप सिंह ने उन्हें संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल पेनल में आग लगने के बाद एनआईसीयू में धुआं फैल गया, साथ ही वार्ड की बिजली भी चली गई। नवजात शिशुओं को वहां से निकालकर 15 मिनट के अंदर ही स्त्रीरोग विभाग में परिचारिका, चिकित्सक एवं ऑक्सीजन सिलेण्डर सहित शिफ्ट कर दिया गया था। जहां से इन्हें ईलाज हेतु निजी अस्पतालों और जिला चिकित्सालय में भेजा गया था। सिंहदेव ने अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड को सुविधाजनक स्थान पर शिफ्ट करने के लिए त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। सिंहदेव रेडियो डायगोनिक विभाग में भी गये और गैस मेनिफोल्ड रूम का जायजा लेकर इसे भी तत्काल अस्पताल के दूसरे जगह पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया। सिंहदेव अन्य निजी अस्पतालों में भी गये, जहां सिम्स से शिफ्ट किये गये बच्चों का ईलाज हो रहा है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही होगी। सिंहदेव के साथ बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, कलेक्टर डॉ. संजय अलंग और सिम्स के डीन डॉ. डी.के. पात्रा भी उपस्थित थे।

पिछला लेखसोनाखान के ग्रामीणों ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन
अगला लेख‘अटल पथ‘ फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here