
सुकमा : जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत कल 11 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान दल अपने लिए निर्धारित मतदान केन्द्रो के लिए रवाना कर दिये गये है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीचंदन कुमार के कुशल मार्गदर्शन में मतदान दलों को सीटॉप एप से इन कर स्थानीय पॉलिटेकनिक कॉलेज में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान सामग्री प्रदान की गई तथा मतदान दलों को सीटॉप में एक्सिट कर मतदान केन्द्रो के लिए रवाना किया गया। उल्लैखनीय है कि 22 मतदान दलों को 8 अप्रैल को और 18 मतदान दलों को 9 अप्रैल को हैली कॉप्टर से रवाना किया गया था। इसी तरह से आज 10 अप्रैल को 195 मतदान दलों को सड़क मार्ग से विभिन्न परिवहन के साधनों द्वारा मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रो के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया है।
