
नारायणपुर। शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर को पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला ग्रीन चौंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह प्रमाण पत्र नारायणपुर जिले के कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी द्वारा संस्था को प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता को जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए और प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसआर कुंजाम ने बताया कि संस्था गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ पर्यावरण रक्षा व स्वच्छता अभियान का संदेश देकर महात्मा गांधी के स्वच्छ-भारत स्वस्थ-भारत स्वप्न को भी आत्मसात करता आया है। विगत 5 वर्षों से लगातार महाविद्यालय के प्रांगण में वन महोत्सव कार्यक्रम के अधीन आंवला, आम, नीम, जामुन, तुलसी, कदम, अन्य विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए हैं, जिसका महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा रेडक्रास सोसायटी के अंतर्गत पौधों के वनस्पति नाम लिखे गये हैं, जिसे सराहा गया। महाविद्यालय में बिजली के संरक्षण के लिए भी सभी लाइट को एलईडी में बदला गया। वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, स्वच्छता एवं सैनीटाइजेशन के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य किए हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. बी.डी. चांडक ने स्वच्छता प्लान के उद्देश्य एवं वर्ष 2022-23 की आगामी रूपरेखा के बारे में बताते हुए महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य प्रो. आर.के. यादव, डॉ. सुमित श्रीवास्तव, प्रो. योगेंद्र कुमार, डॉ. विजयलक्ष्मी गौड़, एवं श्री संजय कुमार पटेल (ग्रंथपाल) द्वारा किए गए कार्याे के लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई एवं धन्यवाद दिए।
