होम छत्तीसगढ़ शावक को नैसर्गिक वातावरण तपोर पिंगला एलीफेंट सेंटर में सुरक्षित शिफ्ट किया...

शावक को नैसर्गिक वातावरण तपोर पिंगला एलीफेंट सेंटर में सुरक्षित शिफ्ट किया गया

64
0

जशपुरनगर । वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 माह पूर्व हाथी झुंड से पृथक हुए शावक को पशु चिकित्सा अधिकारी तथा महावतों के विशेष निगरानी में रखा गया है। शावक पूरी तरह से स्वस्थ है। उक्त शावक को नैसर्गिक वातावरण तपोर पिंगला एलीफेंट सेंटर में सुरक्षित शिफ्ट किया जा चुका है। वहां शावक को महावतो तथा पशु चिकित्सक के निगरानी में रखा गया है।

पिछला लेखमुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जशपुर जिले के लोगों का किया जा रहा है उपचार
अगला लेखजनप्रतिनिधियों एवं जिला अधिकारियों ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here