होम छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की

विधानसभा अध्यक्ष ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की

29
0

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा 31 मई बुधवार को अपने जांजगीर-चांपा प्रवास के दौरान विश्व की मानवीय संवेदनाओं के प्रति समर्पित संस्थान इंडियन रेडक्रास सोसायटी जांजगीर-चांपा के अंतर्गत आजीवन सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर पर उन्होंने जिला रेडक्रॉस जांजगीर-चांपा की सदस्यता बुक पर स्वयं अपने हाथों से सदस्यता से फार्म भरकर आजीवन सदस्यता ग्रहण करते हुए इस महाभियान में अधिक से अधिक आम जनों को भाग लेने प्रोत्साहित किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में जिस तरह से सोसायटी के सदस्यों सेवा कार्य किया जाता है वह अनुकरणीय हैं, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर श्री देवेश सिंह, स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रॉस सोसाईटी के सदस्य उपस्थित थे।

पिछला लेखबिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारी अपनी उपस्थिति करें सुनिश्चित
अगला लेखभारतीय परंपरा में दुग्ध है सम्पूर्ण आहार

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here