
दिशा की बैठक में विभागीय समीक्षा की गई दिशा की बैठक सम्पन्न
बीजापुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की अध्यक्षता करते हुये सांसद बस्तर दिनेश कश्यप ने आज जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित दिशा की बैठक के दौरान अधिकारियों को लंबित विकास कार्यो के निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, महमारी नियंत्रण कार्यक्रम, मातृ सुरक्षा, जननी सुरक्षा, जननी शिशु सुरक्षा, पोषण पुनर्वास एवं टीकाकरण से संबंधित जानकारी डाॅ. बी.आर पुजारी ने दी । जिला शिक्षा अधिकारी को मध्यान भोजन में गुणवत्ता को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। राजीव गाधी शिक्षा मिशन अंतर्गत पोटाकेबिनों की संचालन के बारे में चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2016-17 में 1500 आवास स्वीकृत में से 931 आवास पूर्ण, 2017-18 में 100 आवास स्वीकृत में 16 पूर्ण, 2018-19 में 1200 आवास में 20 आवास पूर्ण और प्रगतिरत आवास के बारे में भी जानकारी ली और इन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित आंगनबाडियों से संबंधित, पुरक पोषण आहार, मुख्यमंत्री अमृत, महतारी जतन, सबला योजना से चर्चा कर आवश्यक जानकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने दी और वर्तमान में बेटी बचाव एवं बेटी पढवा योजना के बारे में भी बताया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम में मनरेगा अंतर्गत कैनाल, डबरी, नवीन ग्राम पंचायत, कुॅआ निर्माण के विकास कार्यो से चर्चा की गई। कृषि विभाग अंतर्गत किसानों को योजनाओं का लाभ के बारे में सांसद ने कृषि अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही बिजली, समाज कल्याण, मध्यान्ह भोजन, की योजनाओं जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जमुना सकनी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी डी. राहुल वेंकट सहित जिला पंचायत सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
