
बालोद : लोकसभा निर्वाचन 2019 को जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में विगत दिनों जिला पंचायत के सभाकक्ष में सेक्टर आफिसरों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। मास्टर ट्रेनरों द्वारा सेक्टर आफिसर के दायित्वों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया गया। अपर कलेक्टर ए.के.वाजपेयी ने सेक्टर आफिसरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष एवं शंातिपूर्वक सम्पन्न कराने में सेक्टर आफिसरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, अतः गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एल.गजपाल, डिप्टी कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी सहित सेक्टर आफिसर उपस्थित थे।
