होम छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2019 : मतदान दलों के ठहरने के लिए 15 भवनों...

लोकसभा निर्वाचन 2019 : मतदान दलों के ठहरने के लिए 15 भवनों का अधिग्रहण किया गया

108
0

धमतरी : लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत् मतदान दलों में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए जिले के 15 भवनों का अधिग्रहण 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक के लिए किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रजत बंसल ने उक्त भवनों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित् करने के लिए आयुक्त, नगरपालिक निगम को नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नत्थूजी जगताप नगरपालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मराठा मंगल भवन तथा शहीद वीरनारायण सिंह सामुदायिक भवन का अधिग्रहण किया जाएगा।

इसी तरह गुजराती धर्मशाला, कोडूमल धर्मशाला, हरदिया साहू समाज भवन, टिम्बर भवन बठेना, बाबू पण्डरीराव इंडोर स्टोडियम, सरस्वती शिशु मंदिर रूद्री, सोनकर समाज भवन विंध्यवासिनी वार्ड, देवांगन धर्मशाला दानीटोला, बौद्ध महार समाज भवन दानीटोला, सेंट जेवियर्स स्कूल रूद्री, भोपालराव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक रूद्री, कन्या महाविद्यालय महिमा सागर वार्ड, साहू सदन रूद्री, इंडियन गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, जनपद पंचायत सभाकक्ष तथा कर्मचारी भवन कचहरी चौक धमतरी को मतदान दलों के ठहरने के लिए अधिग्रहित किया जाएगा।

पिछला लेखफेसबुक पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आज मतदाताओं से करेंगे सीधा संवाद
अगला लेखलोकसभा चुनाव -2019 : व्हीव्हीपेट मशीन को प्रकाश और नमी से बचाकर रखें : कलेक्टर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here