
कोरिया :लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर भोस्कर विलास संदिपान ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 के अंतर्गत आने वाले कोरिया जिले के सभी 690 मतदान केंद्रों में एएमएफ एवं मूलभूत सुविधाओं के सत्यापन और मतदान हेतु आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित कराने हेतु सेक्टर अधिकारियों का भ्रमण रोस्टर तय किया है। तय भ्रमण रोस्टर के अनुसार सभी 690 मतदान केंद्रों में संबंधित सेक्टर अधिकारी 27 मार्च से 01 अप्रैल तक भ्रमण करेंगे। इस हेतु उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को 26 मार्च को प्रातः 11.30 बजे से जिला पंचायत कोरिया के सभा कक्ष में आयेाजित प्रषिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होने तथा 01 अप्रैल तक भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी निर्धारित प्रारूप में कलेक्टोरेट स्थित निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये हैं।
