
नारायणपुर। लाईवलीहुड कॉलेज में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें इलेक्ट्रिीशियन, वेल्डर, प्लम्बर, एवं सोलर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस हेतु एक एवं 2 दिसम्बर को लाईवलीहुड कॉलेज, एजुकेशन हब, गरांजी में काउंसलिंग आयोजित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों (दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, योग्यता प्रमाण पत्र, जाति व निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी) के साथ 10 बजे उपस्थित होवें। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन कर चुके है, वह भी उपस्थित हो, ताकि पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी दी जा सकें। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत प्रशिक्षण संचालित किया जावेगा, प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा आयोजित की जावेगी तथा रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जावेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु दस्तावेजों के साथ लाईवलीहुड कॉलेज, एजुकेशन हब, गरांजी, (शासकीय पॉलीटेक्निक नारायणपुर के बाजू में) नारायणपुर में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।
