होम छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ऑनलाईन कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ऑनलाईन कार्यक्रम

50
0

उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य करने वाले कर्मी पुरस्कृत
बिलासपुर । 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण प्रातः 11 बजे से किया गया। गूगल मीट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेरीश एस, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोनिका वर्मा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, ट्वीटर एवं यू ट्यूब के माध्यम से से भी शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों, महाविद्यालय के छात्र-छात्रा तथा आम नागरिकों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर निर्वाचन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटरों तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सहायक प्राध्यापक श्री तरूण धर दीवान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पिछला लेखराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मताधिकार के निष्पक्ष प्रयोग की शपथ ली गई
अगला लेखगणतंत्र दिवस पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके राजधानी रायपुर में और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here