होम छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को

34
0

रायपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी और मतदाताओं को विशेष पहल कर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले जिलों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह करेंगे। यह कार्यक्रम सवेरे 11 बजे सिविल लाइन के नवीन विश्राम भवन स्थित सभाकक्ष में होगा। इस अवसर पर निर्वाचन से संबंधित विभिन्न एप तथा ईवीएम और वीवीपैट पर केन्द्रीत लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के लिए लक्की ड्रा के माध्यम से विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान करने शपथ दिलाई जाएगी।

पिछला लेखशासन की योजनाओं से मिल रहा कृषि को प्रोत्साहन
अगला लेखजनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी राज्य सूचना आयोग के वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here