होम छत्तीसगढ़ रायपुर जिले में 36 आदर्श मतदान केन्द्र

रायपुर जिले में 36 आदर्श मतदान केन्द्र

246
0

रायपुर : रायपुर लोकसभा क्षेत्र में रायपुर जिले अंतर्गत आने वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों में 36 मतदान केन्द्रों के आदर्श मतदान केन्द्र घोषित किया गया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. बसवराजु के मार्गनिर्र्देशन में विधानसभा क्षेत्र 47-धरसींवा में 6, 48-रायपुर ग्रामीण, 49-रायपुर नगर पश्चिम, 50-रायपुर नगर उत्तर, 51-रायपुर नगर दक्षिण, 52-आरंग तथा 53-अभनपुर में 5 – 5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जा रहे। आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी। इसके अंतर्गत मतदाताओं को लिए टेन्ट लगा कर छाया व बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय, प्रवेश व्दार, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, व्हील चेयर व सहायक, मतदाता हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे मतदान केन्द्रों में स्कॉऊट व गाईड के छात्र भी मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

विधानसभा क्षेत्र 47-धरसींवा सेरीखेड़ी के मतदान केन्द्र क्रमांक 199 से 202 पूर्व माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 1,2,3 व 4 में होगा। नकटी के मतदान केन्द्र क्रमांक 203 व 204 प्राथमिक शाला भवन क्रमांक 1 व 2 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र 48-रायपुर ग्रामीण के डुमरतराई के मतदान केन्द्र क्रमांक 222 से 224 को प्राथमिक शाला भवन कमरा नंबर 2,3 व 4 तथा माना बस्ती में मतदान केन्द्र क्रमांक 234 व 235 पूर्व माध्यमिक शाला भवन कमरा नंबर 1 व 2 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र 49-रायपुर पश्चिम के कोटा में मतदान केन्द्र क्रमांक 24 से 28 को विवेकानंद विद्यापीठ कक्ष क्रमांक 2 से 6 तक आदर्श मतदान केन्द्र घोषित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 50-रायपुर नगर उत्तर के सिविल लाईन में मतदान केन्द्र क्रमांक 181 से 185 को छत्तीसगढ़ क्लब टेबल टेनिस हाल व भाग सिविल लाईन, प्राथमिक शाला भवन श्याम नगर कमरा नंबर 1 से 3 तथा पूर्व माध्यमिक शाला कमरा नंबर 1 में आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 51-रायपुर नगर दक्षिण के कंकालीपारा में मतदान केन्द्र क्रमांक 72 व 73 को नवीन सरस्वती कन्या शाला पुरानी बस्ती कमरा नंबर 4 व 5 में तथा हटरीपारा के मतदान केन्द्र क्रमांक 79, 80 व 81 को नवीन सरस्वती कन्या शाला पुरानी बस्ती कमरा नंबर 1 2 व 3 में आदर्श मतदान केन्द्र होगा।

विधानसभा क्षेत्र 52आरंग के चंदखुरी के मतदान केन्द्र 19 व 20 जो कि प्राथमिक शाला भवन में है उसे आदर्श मतदान केन्द्र घोषित किया गया है । वहीं मंदिर हसौद के मतदान केन्द्र क्रमांक 164,165 व 166 प्राथमिक शाला भवन के कक्ष 2 व 3 में तथा बालक पूर्व माध्यमिक शाला भवन मंदिर हसौद उत्तर को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र 53-अभनपुर के पोंड स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 84 व 85 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन के कक्ष क्रमांक 1 व 2 में तथा चंपारण के मतदान केन्द्र क्रमांक 88,89 व 90 जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन चांपाझर के कक्ष क्रमांक 1,2 व 3 में है उसे आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

पिछला लेखमतदान के लिए ईपिक सहित 11 दस्तावेज होंगे मान्य
अगला लेखराजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को उपस्थिति की 24 अप्रैल को स्ट्रांग रूम होगा सील

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here