होम छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने नोडल अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक की...

राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने नोडल अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक की ली समीक्षा बैठक

56
0

बैठक में कोण्डागांव, कांकेर एवं नारायणपुर के अधिकारी हुए शामिल
कोण्डागांव। बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) बैजनाथ चंद्राकर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कोण्डागांव, कांकेर एवं नारायणपुर जिले के नोडल अधिकारियों, शाखा प्रबंधको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के एन कांडे, अपेक्स बैंक प्रबंधक अभिषेक तिवारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष द्वारा बैठक में ऋण वितरण, धान खरीदी पोर्टल में ऋण वितरण को एन्ट्री एवं लिंकिंग से वसूली, ब्याज अनुदान का समायोजन की स्थित, धान खरीदी तथा उठाव की स्थिति, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि का अंतरण तथा गोधन न्याय योजनाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई।
इस बैठक में संवर्ग अधिकारी पंकज सोढ़ी, लेख अधिकारी प्रभाकर कांत यादव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर के सीईओ आरके खान, आर बी सिंह, रजा खान, सहायक पंजीयक कोण्डागांव केएल उईके, नोडल जिला सहकारी बैंक एमएफ खान एवं संबंधित जिलों के नोडल अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने दहिकोंगा धान संग्रहण केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
इस दौरान अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने दहिकोंगा स्थित धान एवं मक्का संग्रहण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने केन्द्र में उचित व्यवस्था हेतु केन्द्र प्रभारी की सराहना की साथ ही डनेज की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्थाओं आदि के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।

पिछला लेखजिले में विशेष भर्ती रैली कैम्प द्वारा 163 युवाओं का एसआईएस सुरक्षा कम्पनी में हुआ चयन
अगला लेखनवीन बोलेरो वाहन हेतु निविदा 20 जनवरी 2022 तक आमंत्रित

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here