होम छत्तीसगढ़ राज्य में कक्षा तीन तक बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक कौशल प्राप्त करने...

राज्य में कक्षा तीन तक बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक कौशल प्राप्त करने अंतर्विभागीय बैठक

67
0

रायपुर। बुनियादी साक्षारता भविष्य के शिक्षा प्राप्त करने का आधार होता है। वह सभी बच्चे जो कक्षा तीन तक बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक कौशल प्राप्त करने में सफल रहते हैं उन्हें आने वाली कक्षाओं के पाठ्यक्रम को पढ़ने में आसानी होती है। राज्य में फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव एवं राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के संचालक श्री राजेश सिंह राणा के अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गयी।
फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी मिशन का उद्देश्य बुनियादी साक्षारता एवं संख्यात्मक ज्ञान हेतु सक्षम वातावरण निर्मित कर सार्वभौमिक अधिग्रहण सुनिश्चित करना है, ताकि वर्ष 2026-27 तक प्रत्येक बच्चा तीसरी कक्षा के अंत तक वांछित पढ़ने, लिखने और अंक गणित कौशलों को प्राप्त कर सके। बच्चों के मस्तिष्क का 85 प्रतिशत विकास 6 वर्ष की आयु तक हो जाता है, जिस वजह से प्रारंभिक मूलभूत भाषा एवं साक्षरता उनको प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा 5 जुलाई 2021 इस योजना को प्रारंभ किया गया है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 5 स्त्रीय तंत्र – राष्ट्रीय, राज्य, जिला, ब्लाक और स्कूल के माध्यम से होगा।
इस योजना के अंतर्गत स्कूली शिक्षा, शिक्षक क्षमता निर्माण, उच्च गुणवत्ता युक्तविविध छात्र और शिक्षक संसाधनों, शिक्षण सामग्री के विकास। शिक्षा के प्रति बच्चों की प्रगति पर नजर रखना। पढ़ने एवं लिखने की समझ, मात्राओं (परिमाण) की समझ और कम या ज्यादा एवं छोटा या बड़ा की समझ विकसित करना। एकल वस्तु एवं वस्तुओं के समूह के बीच संबंध स्थापित करने की क्षमता, मात्राओं का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतियों का उपयोग करना। संख्याओं की तुलना करना आदि क्षेत्रों पर भी ध्यान दिया जाएगा। योजना के तहत बच्चों में भाषा एवं गणित को दैनिक जीवन में जोड़ कर उन्हे रोजगार में एवं घरेलू स्तर पर लाते हुए शिक्षण की बात पर जोर दिया गया है।
बैठक में महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री दिलदार सिंह मरावी, लोक शिक्षण संचनालय के उप संचालक श्री भोपाल तांडेय एवं समग्र शिक्षा के उप संचालक श्री आर.एन. हीराधर एवं एससीईआरटी के फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी और गु्रप के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में स्टेट फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी का नाम, राज्य संचालन समिति के गठन, फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी प्रकोष्ठ (सेल) के गठन, फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी मिशन लॉन्च की रूप रेखा एवं एवरनेस रोड मैप 2021-22, एनआईपीयूएन भारत मिशन 2021-26 तक के टेम्पलेट पर चर्चा की गई। विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों और फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी कोर गु्रप के सदस्यासें ने अपनी राय रखी। संचालक श्री राणा ने इन बिन्दुओं पर सुदृढ़ रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

पिछला लेखमुख्यमंत्री ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
अगला लेखसीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर गृहमंत्री ने जताया दुख

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here