होम छत्तीसगढ़ राज्य के हस्तशिल्प कलाकार होंगे पुरस्कृत

राज्य के हस्तशिल्प कलाकार होंगे पुरस्कृत

16
0

आवेदन 23 फरवरी तक आमंत्रित
रायपुर। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा राज्य के उत्कृष्ट हस्तशिल्प कलाकारों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में इच्छुक हस्तशिल्प कलाकार 23 फरवरी तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए चयनित कलाकारों को 25 हजार रुपए की राशि के साथ शाल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन प्रस्तुत करने वाले इच्छुक हस्तशिल्प कलाकार आवेदन के साथ अपनी कलाकृतियां छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, रायपुर या जिले के हस्तशिल्प विकास बोर्ड के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ कलाकृतियों को जमा कराने के लिए प्रतिभागियों को निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर उसे जिले के प्रभारी अधिकारी या जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अथवा हस्तशिल्प बोर्ड के प्रबंधक से अनुशंसा करानी होगी।
आवेदन करने के लिए फॉर्म तथा अन्य जानकारी हस्तशिल्प विकास बोर्ड की वेबसाइट
http://cghandicraft.cgstate.gov.in/
पर प्राप्त की जा सकती है।

पिछला लेखगणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मेडल के लिए छत्तीसगढ़ के 18 पुलिस अधिकारियों व जवानों का चयन
अगला लेखराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 राजधानी में 28 जनवरी से तीन दिवसीय युवा महोत्सव: 38 विधाओं में नृत्य, खेल, भाषण, निबंध, चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here