होम छत्तीसगढ़ राज्यपाल को महिला स्व-सहायता समूहों ने राखी भेंट की

राज्यपाल को महिला स्व-सहायता समूहों ने राखी भेंट की

62
0
????????????????????????????????????

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में दुर्ग जिले की ग्राम कुकरेल की नवज्योति स्वसहायता समूह तथा ग्राम-उमरकोटी की रिद्धि सिद्धि स्वसहायता समूह की महिलाओं ने भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को समूह द्वारा बनाई गई राखी भेंट की। राज्यपाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है। इस कार्य से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़िए।

पिछला लेखमुख्यमंत्री से सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ने की सौजन्य मुलाकात
अगला लेखतीजा-पोरा पर एक्शन स्टार दिलेश और मुस्कान का धमाका….

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here