
बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे ने लोकसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बेमेतरा शहर सहित जिले की विभिन्न सड़कों, चैक-चैराहों, शासकीय और निजी भवनों में लगे राजनैतिक होर्डिग्स और पोस्टरों को हटाने के निर्देश नगर पालिक और नगर पंचायतों सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने आज जनपद पंचायत सीईओ तथा नगर पंचायत तथा नगर पालिका सीएमओ, फ्लाईंग स्कवायड, संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि जिले की विभिन्न सड़कों, चैक-चैराहों, शासकीय और निजी भवनों में लगे राजनैतिक होर्डिग्स और पोस्टरों को हटाने एवं शासकीय भवनों की दीवालों पर लिखे नारों को मिटाने की कार्यवाही सुनिश्चित कर रिपोर्ट अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर कावरे ने निर्देशित किया कि होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टरों को निकालने और दीवारों को पोताने तथा साफ-सफाई के बाद उन पर पुनः राजनैतिक विज्ञापन या प्रचार-प्रसार सामग्री बिना अनुमति के नहीं लगना सुनिश्चित करें।
