होम छत्तीसगढ़ राजनैतिक-शासकीय होर्डिग्स, पोस्टर हटाने के निर्देश

राजनैतिक-शासकीय होर्डिग्स, पोस्टर हटाने के निर्देश

178
0

बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे ने लोकसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बेमेतरा शहर सहित जिले की विभिन्न सड़कों, चैक-चैराहों, शासकीय और निजी भवनों में लगे राजनैतिक होर्डिग्स और पोस्टरों को हटाने के निर्देश नगर पालिक और नगर पंचायतों सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने आज जनपद पंचायत सीईओ तथा नगर पंचायत तथा नगर पालिका सीएमओ, फ्लाईंग स्कवायड, संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि जिले की विभिन्न सड़कों, चैक-चैराहों, शासकीय और निजी भवनों में लगे राजनैतिक होर्डिग्स और पोस्टरों को हटाने एवं शासकीय भवनों की दीवालों पर लिखे नारों को मिटाने की कार्यवाही सुनिश्चित कर रिपोर्ट अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर कावरे ने निर्देशित किया कि होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टरों को निकालने और दीवारों को पोताने तथा साफ-सफाई के बाद उन पर पुनः राजनैतिक विज्ञापन या प्रचार-प्रसार सामग्री बिना अनुमति के नहीं लगना सुनिश्चित करें।

पिछला लेखलोकसभा निर्वाचन 2019 के चलते सम्पूर्ण जिले मे लगा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम
अगला लेखपीठासीन व मतदान अधिकारी एक का प्रशिक्षण

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here