होम छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस की मुस्तैदी से 5 मिनट के भीतर पकड़ा गया...

यातायात पुलिस की मुस्तैदी से 5 मिनट के भीतर पकड़ा गया लुटेरा

168
0

रायपुर : जनसंपर्क कार्यालय महिला थाना चौक के पास 12:45 के आसपास रेलवे का सेवानिवृत्त कर्मचारी चौक पर खड़ा था इसी दौरान आरोपी होण्डा साइन मोटरसाइकल क्रमांक CG-04-KW-2320 का चालक बुजुर्ग के हाथ में रखे पैसे को छीन कर ले भागा! वृद्ध व्यक्ति तत्काल नजदीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय यातायात आकर इसकी सूचना दी जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के हमराह आरक्षक द्वारा तत्काल कंट्रोल के माध्यम से सभी प्वाइंटों को नाकेबंदी कर आरोपी मोटरसाइकिल चालक को पकड़ने का प्वाइंट दिया गया! प्वाइंट मिलते ही पॉइंट में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारी अलर्ट होकर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया!

शारदा चौक थाना प्रभारी की मुस्तैदी से 5 मिनट के भीतर पकड़ा गया लूटेरा:- लूट होने का पॉइंट मिलने पर शारदा चौक यातायात प्रभारी निरीक्षक कमल नारायण शर्मा तत्काल अपने टीम के साथ शास्त्री चौक पॉइंट पहुंचकर नाकेबंदी कर चेकिंग कार्यवाही शुरू किया और 05 मिनट के भीतर ही महिला थाना की ओर से आ रहे आरोपी लूटेरा को मोटरसाइकिल समेत अपने कब्जे में लेकर पुलिस कंट्रोलरूम के माध्यम से कोतवाली पेट्रोलिंग को बुलाकर आरोपी को कोतवाली थाना के सुपुर्द किया गया !

मौके पर आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम राजेंद्र महिलांगे आनंद विहार कॉलोनी दलदल सिवनी का रहने वाला बताया जो पूर्व में जेल प्रहरी था जिसे विभाग द्वारा वर्ष 2010 में बर्खास्त कर दिया गया!

लूटेरे को पकड़ने वाले थाना प्रभारी और टीम को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित लूट की सूचना पाकर मुस्तैदी पूर्वक बीना समय गवाएं नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया जिसके फलस्वरूप 05 मिनट के भीतर ही आरोपी पुलिस के कब्जे में आ गया! थाना प्रभारी एवं टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर लुटेरों को पकड़ने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

पिछला लेखनरवा, गरूवा, घुरवा और बारी पर कार्यशाला एकीकृत प्रयासों तथा वैज्ञानिक पद्धति से योजना को सफल बनाएं – मुख्य सचिव
अगला लेखयातायात पुलिस रायपुर द्वारा 4 से 10 फरवरी तक 30वा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here