होम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री 25 जनवरी को दंतेवाड़ा और जगदलपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे

मुख्यमंत्री 25 जनवरी को दंतेवाड़ा और जगदलपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे

54
0

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 जनवरी को दंतेवाड़ा और जगदलपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे दंतेवाड़ा जिले के ग्राम छिंदनार (बारसूर) पहुंचेंगे और वहां छिंदनार ब्रिज सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल छिंदनार से प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे जगदलपुर जिले के बालीकोंटा पहुंचेंगे और वहां अमृत मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित सिवरेज प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.10 बजे धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में विभिन्न विकास कार्यो का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.15 बजे बस्तर चेम्बर ऑफ कामर्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शाम 6.10 बजे दलपत सागर जाएंगे और वहां नवीनीकृत समुंद चौक का लोकार्पण और विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री शाम 6.45 बजे जगदलपुर के सिटी ग्राउंड के प्रबंधन एवं संचालन हेतु प्रगतिरत कार्यो के साथ ही 36 क्वार्टस व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स सह आवासीय योजना का अवलोकन करेंगे।

पिछला लेखमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
अगला लेखबालिका दिवस पर बेटियों ने उकेरी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आकर्षक रंगोली

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here