होम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहायक आरक्षकों के हित में बड़ी पहल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहायक आरक्षकों के हित में बड़ी पहल

45
0

सहायक आरक्षकों को आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति एवं वेतन भत्ते प्रदाय किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को किया प्रेषित
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत सहायक आरक्षकों को नववर्ष की सौगात देते हुए आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति एवं वेतन भत्ते प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को प्रेषित करने हेतु पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया गया है । इससे सहायक आरक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी और वे अन्य भत्तों एवं सुविधाओं के भी पात्र होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल की इस घोषणा से सहायक आरक्षकों में हर्ष का माहौल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देशों का तत्काल पालन करने हेतु गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू द्वारा पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश के पालन में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा द्वारा विस्तृत प्रस्ताव शासन की और प्रेषित किया गया है।

पिछला लेखमुख्यमंत्री ने विश्व हिन्दी दिवस की दी बधाई
अगला लेखकोरोना टीकाकरण तिहार में 25100 लोगों का हुआ टीकाकरण

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here