होम छत्तीसगढ़ मदिरा दुकानों के समीप अवैध चखना दुकानों पर कार्रवाई

मदिरा दुकानों के समीप अवैध चखना दुकानों पर कार्रवाई

492
0

बलौदाबाजार :कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर आबकारी एवं राजस्व विभाग के संयुक्त गठित टीम द्वारा मदिरा दुकानों के समीप अवैध रूप से संचालित 13 चखना दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्हें आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(।) के तहत प्रकरण दर्ज कर प्रकरण सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी तोमर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा राजस्व विभाग के सहयोग से जिले के भाटापारा, लवन एवं रवान स्थित मदिरा दुकानों के इर्द-गिर्द संचालित चखना दुकानों का आकास्मिक निरीक्षण किया गया। देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान भाटापारा क्र.-1 के पास मनहरण साहू, थान सिह, राजेन्द्र यदु, जीवन देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान भाटापारा क्र.-2 के पास मिरजा अल्ताफ, हासन अली, किशोर यादव देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान लवन के पास शिवरतन, लिकेश जायसवाल, राजू साहू, राजन साहू तथा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान रवान के पास धनेश्वर साहू, फकीर मोहम्मद द्वारा अवैध रूप से चखना दुकान चलाते पकड़े गये। उक्त 13 अवैध चखना दुकान संचालकों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(।) के तहत प्रकरण दर्ज कर प्रकरण सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने भाटापारा में और सहायक जिला आबकारी अधिकारी रतन सिंह ने रवान और लवन में छापामार कार्रवाई का नेतृत्व किया। इस कार्रवाही में नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल, आबकारी उप-निरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आबकारी उप-निरीक्षक डॉ. सुकांत पाण्डेय, आबकारी आरक्षक अनिल पाण्डेय, श्यामू साहू, केश्वर दास, खिनीराम खुंटे, नगर सैनिक विश्वनाथ जायसवाल, रेवाराम यादव वाहन चालक पूरन लाल देशमुख तथा बलौदाबाजार तहसीलदार मती अंजली शर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक गोपाल राम साहू, अमृका प्रसाद दुबे, आबकारी आरक्षक कंुजराम ध्रुव, नंदकुमार डहरिया, विनोद मिश्रा, नगर सैनिक शिखर, लाखन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आबकारी विभाग द्वारा जिले में उड़नदस्ता कायम कर अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त कर अवैध शराब के रोकथाम हेतु कार्यवाही किया जा रहा है। शराब के अवैध निर्माण, विक्रय, परिवहन, आधिपत्य अथवा मदिरा दुकानों में ओवर रेट, बिल नहीं दिए जाने आदि अनियमितता की शिकायत के लिए आबकारी विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 14405 जारी किया गया है। उक्त टोल फ्री नम्बर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उक्त प्रकार की शिकायतों की सूचना आबकारी नियंत्रण कक्ष बलौदाबाजार के दूरभाष क्रमांक 07727-223206 पर भी दी जा सकती है।

पिछला लेखलोकसभा निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी : अधिकारी आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः
अगला लेखमहिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here