
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न
बीजापुर : लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफलतापूर्वक संपादन हेतु कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निग आॅफिसार कुंजाम ने सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं लोकसभा निर्वाचन में जिले के अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान में सहभागिता सुनिश्चित किए जाने ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरीय निकाय के क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूक कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर कुंजाम ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्थनीय सांस्कृतिक भवन मैदान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया है। जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए है।
उक्त निर्देश उन्होंने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न समय सीमा की बैठक मे अधिकारियों को दिए। कलेक्टर कुंजाम ने मतदान केन्द्रों में रैम्प की सुविधा टायलेट की व्यवस्था व व्हील चेयर की जानकारी सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ली। कुुंजाम ने मतदान केन्द्रो के शिफ्ट किए जाने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजे जाने के जानकारी दी । जिले में प्रथम चरण का रैडमाईजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। रूट चार्ट भी तैयार हो चुका है। वाहनों की व्यवस्था के संबंध में उन्होने संबंधित नोडलअधिकारी से इसकी जानकारी ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ठाकुर ने बताया कि जिले में माइक्रोआब्जर्वर का प्रशिक्षण होना बाकी है।
पूर्व में जिले की विधानसभा चुनाव में 80 माइक्रोआब्जर्वर की नियुक्ति की गई थी। इस बार अभी सूची प्राप्त नहीं हुई है। समय सीमा की इस बैठक में निर्वाचन संबंधी दायित्वों के इतर जिले में नवाचार गतिविधियों की चर्चा की गइ। नरवा, गुरूवा, धुरूवा व बाड़ी योजना की विकासखण्ड वार समीक्षा की गई। बैठक में ग्रीष्मकाल मे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, सार्वजनिक तिरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न एवं अन्य सामग्रियों का भडारण, धान परिवहन, मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान आदि की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डी. राहुल वेंकट, उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी भोपालपटनम उमेश पटेल, अनुविभागीय अधिकारी भैरमगढ़ राना, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
