
सूरजपुर :कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मतगणना दिवस की तैयारी के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में मतगणना हेतु व्यवस्थाओं व सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें बताया गया कि व्हीव्हीपेट की गणना के समय आब्जर्वर, एआरओ, को उपस्थित रहने, अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि के भी रहने, मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को परिचय पत्र के साथ उपस्थित होने तथा बिना निर्धारित परिचय पत्र के प्रवेश नहीं देने के सभी संबधितों को निर्देश दिये एवं मतगणना केन्द्र में प्रथम गेट से वाहनो का अंदर आना पूर्णतः निषेध होगा, केन्द्र में मोबाईल, पेन, पैन ड्राईव, केलकुलेटर, पान, गुटखा/तम्बाकू आदि किसी भी सामग्री ले जाना वर्जित होगा। इसी प्रकार उन्होने मतगणना कार्य में अभ्यर्थी या अभिकर्ता को भी मोबाईल, पेन, पैन ड्राईव, केलकुलेटर, पान, गुटखा/तम्बाकू आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों की विधानसभावार सूची एआरओ को उपलब्ध कराने, मतगणना कक्ष केन्द्र में फोटो कॉपी मशीन, कम्प्यूटर, प्रिंटर की पर्याप्त व्यवस्था सही हालत में उपलब्ध कराने, ग्रीन बोर्ड पर सूचना लिखने की पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मतगणना केन्द्र हेतु भोजन व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं मे लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए पास जारी करने निर्देशित किया व खाद्य अधिकारी को मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों हेतु भोजन की पर्याप्त व्यवस्था करने निर्देशित किया। इसके साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी को केन्द्र की आज ही पूर्ण सफाई करवाने के निर्देशित दिये तथा पेयजल व शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया है।
इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर के.पी.साय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि सिंह, सूरजपुर एस.डी.एम. डॉ. सुभाष राज, डिप्टी कलेक्टर पुष्पेन्द्र शर्मा, पुलिस निरीक्षक सूरजपुर, मनोज ध्रुव एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
