होम छत्तीसगढ़ भोलूमुड़ा जलाशय के लिए एक करोड़ रूपए की स्वीकृति

भोलूमुड़ा जलाशय के लिए एक करोड़ रूपए की स्वीकृति

19
0

रायपुर। जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा रायगढ़ जिले के बरमकेला विकासखण्ड स्थित भालूमुड़ा जलाशय के लिए 1 करोड़ एक लाख 33 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता हसदेव कछार परियोजना बिलासपुर को प्रदान की गई है। इस जलाशय के जीर्णोद्धार से इसकी सिंचाई क्षमता में 35 हेक्टेयर की कमी को दूर करने के साथ कुल 61 हेक्टेयर सिंचाई हेतु जलापूर्ति हो सकेगी।

पिछला लेखबैजनपुरी जलाशय के जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग के लिए 1.85 करोड़ की स्वीकृति
अगला लेखकांजीपानी व्यपवर्तन के शीर्ष एवं नहर मरम्मत लिए 66.81 लाख रूपए की स्वीकृति

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here