होम छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिला में हुआ ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता विषय पर कार्यक्रम

बेमेतरा जिला में हुआ ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता विषय पर कार्यक्रम

10
0

चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
बेमेतरा। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो भारत सरकार के सहयोग से छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा जिला बेमेतरा में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2022 के तहत जिला स्तरीय चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन माह दिसम्बर 2022 में कराया गया, जिसमें बेमेतरा जिले के समस्त निजी/शासकीय स्कूलों के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया। संबंधित स्कूलों द्वारा चित्रकला एवं स्लोगन के प्रथम 03 स्थान का चयन कर जिला स्तर पर प्रेषित किया गया, जिसे जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण कर जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में किया गया। चयनित विजेताओं को आज गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा एवं क्रेडा विभाग बेमेतरा के सहायक अभियंता श्री डी.एस. सिदार द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की क्रमशः राशि 5000, 3000 एवं 2000 रुपये, इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को क्रमश राशि 3000, 2000 एवं 1000 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वर्तमान में ऊर्जा संरक्षण के महत्व को विस्तार से बताया गया, जैसे पारंपरिक ऊर्जा जो कोयला से प्राप्त होता है, इसके संरक्षण हेतु आवश्यक उपाय जैसे-कमरे से निकलते समय सभी विद्युत उपकरण को बंद कर देना चाहिए, बी.ई.ई. स्टार रेटेड उपकरण का उपयोग किया जाना चाहिए, एलईडी लाईट, बीएलडीसी पंखा का उपयोग, रेड सिग्नल पर गाढ़ी बंद कर देना चाहिए एवं नवीकरणीय ऊर्जा के स्त्रोत जैसे शीर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा, बायोगैस इत्यादि का उपयोग करना चाहिए। सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक करना है जिससे पारंपरिक ऊर्जा पर दबाव कम हो तथा ऊर्जा संरक्षण के महत्वपूर्ण उपायों को दैनिक जीवन में भी लागू करने से कर्जा की बचत करने की जानकारी दी गई। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में श्री सुनील कुमार झा. व्याख्याता शिक्षा विभाग बेमेतरा, श्री खेमराज वर्मा उप अभियंता एवं श्री डोमेन्द्र कोसरिया सहायक ग्रेड-03 क्रेडा बेमेतरा एवं संबंधित स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

पिछला लेखजनवरी से दिसंबर, 2023 अन्त्योदय एवं प्राथमिकता के राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क चावल वितरण
अगला लेखप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपात्र हितग्राहियों की सूची जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here